Friday, July 24, 2009

में आज बहोत खुश हु.

कई दिनों से अपना ब्लॉग बनाना सोंच रहा था , ओर आज मेने अपना पहला ब्लॉग बनाया .मनुष्य की उत्त्पत्ति से लेकर आजके आधुनिक युग में मानव ने कई उतर चढाव देखे हे ओर अपने पथ में आनेवाली हर संकट तथा मुश्किलों का सामना कर के अपने लक्ष्य प्राप्त किया हे। जब से मानव संस्कृतिने विकाश के पथ पर कदम रखा हे तब से उसने ख़ुद के ओर समाज के विकास के लिये कई प्रयत्न द्वारा vikas हांसिल किया हे। सब से पहले उसने समाज or ख़ुद के जीवन को सरल ओर सुद्रढ़ बनाने के लिये समाजरचना,खेती,विवाह्प्रथा जेशी महत्व की संस्थाओ की रचना की jise मानव ओर समाज दोनों विकास की पथ पर आगे बढ़ शके.